नया फोन खरीदने की तैयारी में है और एक बजट फोन पर ही पैसे इंवेस्ट करना चाहते हैं तो हम आपको लिए एक बेहतरीन मौका लाए है। बता दें कि Redmi अपने 4G फोन यानी Redmi Note 12 4G पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इसके साथ ही आप इस फोन को 12000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
चीन की जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के भारत के साथ-साथ दुनिया भर में लाखों यूजर्स हैं। कंपनी अपने कस्टमर्स की जरूरतों का ध्यान रखते हुए, उनके अनुसार अलग-अलग फोन्स के ऑप्शन देती रहती है।
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल एक ऐसा ही फोन पेश किया था। यह एक 4G फोन है और इसे 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अपने लॉन्च से लेकर अब तक इस डिवाइस की कीमतों में 3 बार कटौती की गई है। इस बार भी कंपनी ने इस फोन की कीमतों में 2000 रुपये की कटौती की है, जो इशके दोनों वेरिएंट्स के लिए होगी।
Redmi Note 12 4G की कीमत
- कीमतों की बात करें तो इस डिवाइस को प्राइस कट के बाद 15000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
- इस फोन को दो वेरिएंट ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसके 6GB रैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये और 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
- इसके पहले भी इस डिवाइस की कीमतों की कटौती की गई थी, जिसमें 1000 रुपये कम हो गया था। अब कंपनी ने 2000 रुपये और कम कर दिए है, जिसके बाद इस फोन को आप क्रमश: 11,999 रुपये और 13,999 रुपये में खरीद सकते है।
- इसके अलावाआपको बैंक कार्ड पर भी डिस्काउंट मिल सकता है। ई-कॉमर्स साइट HDFC, SBI और एक्सिस बैंक कार्ड के कार्ड पर 1,500 रुपये की छूट भी दे रहे है।