ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने नए साल की पहली सुबह अपने वनडे करियर से संन्यास लेने की घोषणा की। इस बीच वॉर्नर ने कहा कि वे अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि वे अब अपनी पत्नी और बेटियों को समय देना चाहते हैं। इसके साथ ही वह अब टी20 और कमेंट्री में अपना सम देंगे।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने नए साल की पहली सुबह अपने वनडे करियर से संन्यास लेने की घोषणा की। वॉर्नर ने क्रिकेट वर्ल्ड को अपने इस फैसले से चौंका दिया।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होंगे उपलब्ध-

वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए दो वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में वॉर्नर ने अपने संन्यास के साथ एक अनोखा बयान भी दिया है। डेविड वार्नर ने सिडनी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उनकी जरूरत होगी तो वह रिटायरमेंट से वापस आकर इसके लिए 'उपलब्ध रहेंगे।

 
 

वनडे वर्ल्ड में ही संन्यास लेने का किया फैसला-

डेविड वॉर्नर ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ही संन्यास लेना का फैसला मेरे दिमाग में था। उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि वह अपनी पत्नी कैंडिस और अपनी तीन बेटियों इंडी, आइवी और इस्ला को ज्यादा समय दें।