बाड़मेर। समन्वित प्रयास-सशक्त समाज अभियान के द्वितीय चरण से दिव्यांगांे को संबल मिलेगा। बाड़मेर जिला प्रशासन दिव्यांगांे को यूडीआईडी कार्ड जारी करवाने के साथ सरकारी कार्यालयांे,बैंकांे एवं एटीएम की दिव्यांग अनुकूल ऑडिट करवाएगा। इस दौरान दिव्यांगांे को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास-सशक्त समाज के प्रथम चरण की सफलता के बाद बाड़मेर जिला प्रशासन ने अभिनव पहल की है। 
    जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास-सशक्त समाज के द्वितीय चरण के माध्यम से दिव्यांगजनांे को संबल प्रदान के लिए विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा।  अभियान के प्रथम चरण मंे आयोजित चिकित्सा शिविरांे के दौरान स्वावलंबन पोर्टल पर पंजीकृत किए गए दिव्यांगजनांे के आवेदनांे की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उनको यूडीआईडी कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि नवीन यूडीआईडी कार्डधारी दिव्यांगों को पंचायतीराज विभाग के सहयोग से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभांवित करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रथम चरण मंे 42 कार्यालयांे एवं 1204 विद्यालयांे का दिव्यांग अनुकूल ऑडिट किया गया। शेष रहे उपखंड, तहसील,ग्राम पंचायत कार्यालयांे का दिव्यांग अनुकूल ऑडिट 30 नवंबर तक करवाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने समस्त विभागीय अधिकारियांे को नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास सशक्त समाज अभियान को पूर्ण गंभीरता और समर्पण के साथ क्रियान्वित करने के निर्देश दिए है। ताकि बाड़मेर जिले के प्रत्येक दिव्यांगजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और वे आत्मनिर्भर एवं सशक्त समाज का हिस्सा बन सके। नवंबर एवं दिसंबर माह मंे आयोजित होने वाले नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास-सशक्त समाज के द्वितीय चरण के संचालन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक को समन्वित प्रयास-सशक्त समाज अभियान का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए गए है।

दिव्यांग अंग उपकरण वितरण शिविरः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाआंे से एमओयू करवाते हुए बाड़मेर जिले में दिव्यांग अंग उपकरण वितरण के लिए शिविर आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए है। 

नोडल अधिकारी नियुक्त होंगेः जिला कलक्टर ने बाड़मेर जिले के समस्त कार्यालयांे मंे दिव्यांगजनांे से संबंधित परिवादांे के निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए है।

बैंकांे एवं एटीएम की दिव्यांग अनुकूल ऑडिटः समन्वित प्रयास-सशक्त समाज का द्वितीय चरण के तहत आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार समस्त बैंकांे एवं एटीएम की दिव्यांग अनुकूल ऑडिट 30 नवंबर तक करवाते हुए लीड बैंक मैनेजर को सूचना भिजवाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के आवेदकों की बैंकों से समन्वय स्थापित कर न्यूनतम 50 आवेदकों की ऋण स्वीकृतियां जारी करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।