सी एम राइज विद्यालय ककरहटी में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिक उत्सव

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

ककरहटी - ककरहटी के सीएम राईज शा, उ, मा, विद्यालय मे 30 दिसंबर को वडे ही हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश वर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी एस. वी. मिश्रा के मुख्य आतिथ्य मे मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वरिष्ठ शिक्षक मदन लाल शर्मा ने की। संस्था प्राचार्य श्रीमती इन्दिरा राजे वुन्देला के निर्देशन मे विद्यालय के बच्चों ने लगभग चार घण्टें चले सांस्कृतिक कार्यक्रम मे मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी का मुख्यातिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती बंदना के साथ हुआ तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का तिलकबंदन माल्यार्पण कर स्वागत किया गया कार्यक्रम के दौरान कक्षा नौवीं की छात्रा नैनसी वानो ने अभिवावकों से अपील करते हुए कहा कि सीएम राईज स्कूल छात्रों के लिये वरदान है लेकिन अभिभावकों की उदासीनता से छात्रों की कम उपस्थिति सवसे वड़ी समस्या है जिसके कारण पढ़ाई से अनुपस्थित छात्र पढ़ने मे कमजोर तो हाते ही है साथ मे विद्यालय का परीक्षा परिणाम कम आता है। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश वर्मा ने उद्बोधन मे कहा कि विद्यालय की हर संभव सदा मदद करूंगा। आप सभी कि इच्छा के अनुरूप बच्चों को खेल का मैदान तथा कन्या हाई स्कूल का उन्नयन भी कराऊंगा। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार कैलाश त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा संजय खरे, लखन यादव, शंकर दयाल द्विवेदी ,पत्रकार शैलेन्द्र भार्गव पत्रकार अशोक विश्वकर्मा पत्रकार संदीप शुक्ला सहित अनेक गणमान्य नागरिक अविभावक एवं विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे! कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रशान्त यादव व राम शिरोमणि द्धिवेदी ने किया!