जिला कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रम जीत सिंह कंग की टीम द्वारा यात्री वाहनों की सघन चेकिंग
पन्ना:- जिला कलेक्टर हरजिंदर सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रम जीत सिंह कंग की टीम द्वारा यात्री वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। आज पन्ना नगर के डायमंड चौराहा और मोहन विलास चौराहा पर 20 यात्री बसों की चेकिंग की गई। बगैर फिटनेस के एक बस चलती पाए जाने पर जप्त कर आरटीओ कार्यालय में रखवाया गया। आरटीओ ने बस संचालकों से अपील की है कि पूरे दस्तावेज और सुरक्षा के निर्धारित मापदंड पूरा कर के ही यात्री वाहन का संचालन करें।साथ ही जनसामान्य से भी अपील की गई है कि यात्री वाहन में किसी भी तरह की कमी या अनियमितता पाए जाने पर तत्काल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय पन्ना को अवगत कराएं।