लंबे समय से ही Oppo की एक प्रीमियम सीरीज Oppo Find X7 को लेकर कई जानकारी सामने आती रही है। अब कंपनी मे इसके लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा सीरीज के दोनों फोन के कॉन्फिग्रेशन और कलर ऑप्शन की जानकारी भी साझा की गई है। बता दें कि ये सीरीज जनवरी 2024 की शुरुआत में ही चीन में लॉन्च होगी ।

जानी मानी चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo अपने नई सीरीज Oppo Find X7 को चीन में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि काफी लंबे समय से इस सीरीज के डिवाइस के फीचर्स और अन्य जानकारियों को लेकर रिपोर्ट सामने आ रही थी, जिसमें इनके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी ऑनलाइन दिखाई दिए थे।

अब कंपनी ने बता दिया है कि वह अपनी इस सीरीज को 8 जनवरी 2024 को लॉन्च करने वाली है, जिसे चीनी समय के हिसाब से दोपहर 2:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने इस सीरीज के डिवाइस के कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

ये फीचर्स भी आए सामने

  • इस सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी की भी सुविधा हो सकती है।
  • अन्य फीचर्स की बात करें तो आपको इस सीरीज के डिवाइस में 100W चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी जाएगी।
  • कैमरा सेटअप में आपको 50MP क अल्ट्रावाइड और 50MP सेंसर दो टेलीफोटो लेंस के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप मिल सकता है।