WhatsApp अपने कस्टमर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है ताकि वह अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस दे सके। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए ऐप ने एक नया फीचर ला रहा है जिसकी मदद से आप वीडियो कॉल के दौरान भी वीडियो या ऑडियो भेज सकेंगे। ये अपडेट नए iOS बीटा वर्जन के साथ आया है। आइये इसके बारे में जनते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

दुनिया भर के टॉप मैसेजिंग ऐप में गिने जाने वाले WhatsApp के भारत में लाखों यूजर्स है, जो अपनी जरूरतों के हिसाब से इसका इस्तेमाल करते हैं। कंपनी भी अपने यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर इसे अपडेट करती रहती है या नए फीचर्स को लाती रहती है।

हाल ही में WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए लेटेस्ट बीटा वर्जन 23.25.10.72 को जारी किया है, जिसके साथ यूजर्स को एक नई सुविधा भी मिली है। इसकी मदद से आप वीडियो कॉल के दौरान भी ऑडियो और वीडियो शेयर कर सकेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट में मिली जानकारी

  • WhatsApp अपडेट्स की जानकारी देने वाली साइट WABetaInfo ने बताया कि यह सुविधा स्क्रीन-शेयरिंग फीचर के एक्टिव होने पर वीडियो कॉल के दौरान आपके लिए उपलब्ध होगी।
  • सीधी भाषा में कहे तो इसे स्क्रीन-शेयरिंग फीचर का एक्सपेंडेड फीचर माना जा सकता है। बता दें कि वॉट्सऐप का स्क्रीन-शेयरिंग फीचर यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान वीडियो कटेंट को दूसरों के साथ साझा करने देता है।
  • मगर नए अपडेट के साथ अब आप ऑडियो भी शेयर कर सकते हैं जिसे मीटिंग में मौजूद सभी प्रतिभागी सुन सकते हैं।
  • इस फीचर को iOS के लेटेस्ट बीटा वर्जन के साथ पेश किया गया है, जिसे कुछ चुनिंदा टेस्टफ्लाइट यूजर्स ही उपयोग कर सकते हैं।
  • उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी इसे अन्य प्लेटफॉर्म पर भी पेश करेगी।