अगर आप आईफोन यूजर्स है या एपल का कोई भी प्रोडक्ट यूज करते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप इसके लिए किसी लोकल केबल का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें यूजर ने बताया कि लो क्वालिटी की केबल उपयोग करने से उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

 Apple भारत के साथ-साथ दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस के लिए जाना जाता है। कंपनी हमेशा इस बात का ध्यान रखती है कि इसके कस्टमर्स को टॉप क्लास एक्सपीरियंस मिले। इस कारण यह हमेशा उनको कुछ चीजों को लेकर हिदायत देती रहती है।

ऐसी ही एक हिदायत कंपनी ने अपने कस्टमर्स को दी है कि वह अपने सभी डिवाइस के लिए लाइसेंस्ड एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें। कंपनी का मानना है कि अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो आपके डिवाइस अत्याधिक गर्मी के कारण खराब हो सकते हैं। इसके अलावा आपको आग लगने जैसे जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है।

 
 
 

यूजर्स नहीं देते हैं ध्यान

  • एपल की इतनी चेतावनियों के बाद भी, यूजर्स इस बात को अनदेखा करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि कंपनी अपने आईफोन के साथ चार्जर नहीं देते हैं और कस्टमर्स को भारी खर्चे के बाद चार्जर खरीदना पड़ता है।
  • यहीं कारण है , जिसकी वजह से वे लाइसेंस्ड एक्सेसरीज का इस्तेमाल न कर, किसी भी ब्रांड के एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं।
  • इस खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट के इस्तेमाल के कारण अक्सर यूजर्स को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है, जो जानलेवा भी हो सकती है।