नोखड़ा । मालपुरा ग्राम पंचायत के हीरपुरा स्थित राप्रावि श्रवणों की ढाणी विद्यालय में थार सेवा संस्थान की टीम द्वारा विद्यालय में नामांकन संख्या बढानें व बच्चों को शिक्षा में सहायता हेतु सभी नामांकित 31 बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण की गयी । साथ ही अगले वर्ष से विद्यालय में नामांकित होने लायक कुल बारह बच्चों को विद्यालय में बुलाकर उनके प्रोत्साहन हेतु नोटबुक व पेन देकर विद्यालय के प्रति आकर्षण बढानें का प्रयास किया । थार सेवा संस्थान पिछले चार सालों से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को सहायता करने का प्रयास कर रही हैं । राप्रावि श्रवणों की ढाणी के संस्था प्रधान सुरताराम बेनीवाल ने थार सेवा संस्थान की सम्पूर्ण टीम का आभार प्रकट किया तथा टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की । शिक्षण सामग्री प्राप्त करने के बाद विद्यालय के सभी बच्चों के चेहरे खिले हुवे देखकर थार सेवा संस्थान के सदस्यों ने गोरवान्वित महसूस किया । इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ सदस्य लालाराम खोथ,पुरखाराम श्रवण ,बाबूलाल सियाग और संस्थान कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार मौजूद रहे ।