लावा ने भारत में एक और 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Lava Storm 5G नाम दिया गया है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर और बड़ी बैटरी प्रदान की गई है। ये स्मार्टफोन Gale Green और थंडर ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इसको बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।

देसी कंपनी लावा बजट रेंज में स्मार्टफोन पेश करने के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इस लेटेस्ट फोन को Lava Storm 5G नाम दिया गया है। बजट रेंज में लॉन्च किए गए इस फोन में Dimensity 6080 प्रोसेसर और बड़ी बैटरी दी गई है। यहां इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं।

कितनी है स्मार्टफोन की कीमत

  • लावा के इस फोन के लिए 28 दिसंबर से अमेजन पर सेल शुरू होने वाली है।
  • फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 13,499 रुपये में लॉन्च किया है।
  • स्मार्टफोन Gale Green और थंडर ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
  • Lava Storm 5G के स्पेसिफिकेशन

    • लेटेस्ट फोन में 6.78 इंच की एलसीडी पैनल वाली पंच होल डिस्प्ले मिलती है। जिसका रिफ्रेस रेट 120 हर्टज है।
    • स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर प्रदान किया गया है।
    • इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
    • इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ दिया गया है।