सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों से टक्कर की आशंका को कम करने के लिए चार पहिया वाहनों पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स की कुछ केटेगरी में कार बनाने के समय से ही ‘मूविंग ऑफ इन्फॉर्मेशन सिस्टम’(MOIS) लगाने का प्रस्ताव दिया है।आज के समय में कोई भी अपने लिए कार लेने से पहले एक बार सेफ्टी फीचर्स की ओर जरूर ध्यान देता है।
सड़क पर चलते समय कई लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इसके चलते सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों से टक्कर की आशंका को कम करने के लिए चार पहिया वाहनों , पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स की कुछ केटेगरी में कार बनाने के समय से ही ‘मूविंग ऑफ इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ (MOIS) लगाने का प्रस्ताव दिया है। इसके कारण टक्कर की स्थिति में समय रहते ही चेतावनी देगी। मंत्रालय ने इस संबंध में एक ड्राफ्ट में एमओआईएस (MOIS) के लिए वाहन उद्योगों के लिए मानक तय किए हैं।
मूविंग ऑफ इंफॉर्मेशन सिस्टम (MOIS)
चलिए अब आपको बताते हैं मूविंग ऑफ इंफॉर्मेशन सिस्टम (MOIS) का मतलब क्या होता है। जो वाहन चालक को पास में पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों की उपस्थिति का पता लगाने और सूचित करने की सुविधा देती है और अगर जरूरी हो तो विनिर्माता की रणनीति के आधार पर संभावित टक्कर के बारे में चालक को चेतावनी देती है।