Argentina Strom: अर्जेंटीना में आए भयंकर तूफान के कारण कई लोगों की जान चली गई है। हालात यह है कि अर्जेंटीना में 150 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इन हवाओं की चपेट से हवाई जहाज भी नहीं बच पाया है।

भीषण तूफान से नहीं बच पाया विमान

दरअसल, विमान अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के जॉर्ज न्यूबेरी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा था। हालांकि, तेज हवाओं से एयरपोर्ट पर खड़ा विमान भी नहीं बच पाया। जैसे ही हवा का रूख तेज हुआ, वैसे ही विमान भी एयरपोर्ट पर 90 डिग्री तक घूम गया। इस दौरान विमान के पास सीढ़ियां भी थी। विमान की चपेट में आने से सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही विमान को भी नुकसान पहुंचा है।

अर्जेंटीना में तूफान ने मचाया कहर

फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि अर्जेंटीना में भीषण तूफान ने 16 से अधिक लोगों की जान ले ली है। तूफान ने सबसे पहले 16 दिसंबर को ब्यूनस आयर्स से लगभग 570 किमी (355 मील) दक्षिण में बंदरगाह शहर बाहिया ब्लैंका में दस्तक दी थी। इससे इमारतों को नुकसान पहुंचा।