वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके लिए ही है। चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हुए आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा जब आप रीड अनरीड ग्रुप और इंडिविजुअल मैसेज के बीच जरूरी मैसेज मिस कर गए हों।अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल कंपनी यूजर्स के लिए चैट फिल्टर फीचर रोलआउट कर रही है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके लिए ही है। चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हुए आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा जब आप रीड, अनरीड, ग्रुप और इंडिविजुअल मैसेज के बीच जरूरी मैसेज मिस कर गए हों।

जल्द आ रहा चैट फिल्टर फीचर

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब ऐसा नहीं होगा। जी हां, वॉट्सऐप पर यूजर का कोई भी जरूरी अपडेट मिस न हो, इसके लिए कंपनी चैट फिल्टर लाने पर काम कर रही है।

दरअसल, वॉट्सऐप के हर अपडेट की जानकारी देने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप पर वेब यूजर्स के लिए चैट फिल्टर को रोलआउट किया जा रहा है।

क्या है चैट फिल्टर फीचर

चैट फिल्टर के साथ वॉट्सऐप यूजर को वॉट्सऐप की सारी चैट्स एक साथ नजर आने की जगह अलग-अलग कैटेगरी में नजर आएंगी। वॉट्सऐप पर अभी Chats टैब के साथ रीड-अनरीड ही नहीं, ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स भी नजर आती हैं।