रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल मार्च में हिमालयन पर आधारित Scram 411 को अधिक सुलभ हल्के और सड़क के अनुकूल संस्करण के रूप में पेश किया था और ये 2.08 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। आइए इस लेख में भारतीय बाजार के अंदर वर्तमान में बिक्री पर मौजूद 3 सबसे किफायती स्क्रैम्बलर के बारे में जान लेते हैं।
भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में सबसे ज्यादा कम्यूटर की मांग है। वहीं, दूसरी ओर एंट्री-लेवल स्क्रैम्बलर सेगमेंट में भी जबरदस्त उछाल आई है। इस सेगमेंट में कुछ ही विकल्प उपलब्ध हैं। आइए भारतीय बाजार में वर्तमान में बिक्री पर मौजूद 3 सबसे किफायती स्क्रैम्बलर के बारे में जान लेते हैं
Royal Enfield Scram 411
रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल मार्च में हिमालयन पर आधारित Scram 411 को अधिक सुलभ, हल्के और सड़क के अनुकूल संस्करण के रूप में पेश किया था। 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की थोड़ी कम शुरुआती कीमत पर स्क्रैम 411 एक बहुत ही सक्षम ऑफ-रोड मशीन है। ये हिमालयन के समान 411cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल और एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 24.3 bhp की अधिकतम पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।