10 हजार रुपये से कम में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन के ऑप्शन मौजूद हैं। पोको ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए 16GB तक रैम के साथ POCO C65 लॉन्च किया है। कल इस फोन POCO C65 की पहली सेल होने जा रही है। पहली सेल में फोन को कम दाम में खरीदने का मौका मिलेगा। नया फोन 7500 रुपये से कम में खरीद सकेंगे।
10 हजार रुपये से कम में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन के ऑप्शन मौजूद हैं। पोको ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए 16GB तक रैम के साथ POCO C65 लॉन्च किया है। कल इस फोन की पहली सेल होने जा रही है। पहली सेल में फोन को कम दाम में खरीदने का मौका मिलेगा।
POCO C65 कितने रुपये में मिलेगा
दरअसल, POCO C65 फोन को कंपनी ने 8499 रुपये में लॉन्च किया है। हालांकि, कल यानी पहली सेल में फोन को 8 हजार रुपये से कम में खरीद सकेंगे। पोको का न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन 7499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।