वाहन निर्माता कंपनी अगले साल 2024 में भी कई कारें लॉन्च करने वाली है। कंपनी की इसको लेकर कई प्लानिंग भी है। आज हम आपको मार्केट में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। सुजुकी ने टोक्यो मोटर शो में चौथी जनरेशन की स्विफ्ट को पेश किया था और अब वाहन निर्माता कंपनी इस हैचबैक को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस साल हमने कई बड़े लॉन्च देखें,जिम्नी और फ्रोंक्स इस साल ही मार्केट में आई थी। वहीं इसी गति को बनाए हुए वाहन निर्माता कंपनी अगले साल 2024 में भी कई कारें लॉन्च करने वाली है। कंपनी की इसको लेकर कई प्लानिंग भी है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से मार्केट में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।

New Maruti Suzuki Swift

कुछ हफ्ते पहले, सुजुकी ने टोक्यो मोटर शो में चौथी जनरेशन की स्विफ्ट को पेश किया था और अब  वाहन निर्माता कंपनी इस हैचबैक को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें, नई स्विफ्ट के एक्सटीरियर, इंटीरियर और इंजन को पूरी तरह से नया रूप दिया है।

अंदर से इस कार का केबिन बेलोने जैसे ही दिखती है। इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, डुअल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट इंटीरियर थीम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ बड़ी फ्लोटिंग नौ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।इंजन की बात करें तो इसमें नए K12E, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन होगा। जो 48V हाइब्रिड सिस्टम एक CVT यूनिट से जुड़ा होगा।