अगर आप एपल वॉच के शौकिन है लेकिन आपका बजट आपको इसे खरीदने की इजाजत नहीं देता है तो हम आपके लिए एक ऑप्शन लाए है जो बिल्कुल Apple Watch जैसा दिखाई देता है। इस डिवाइस की कीमत 2000 रुपये से कम है। हम Enfit neo और Enfit neo Pro की बात कर रहे हैं जिसको दुबई बेस्ड कंपनी Endefo ने विकसित किया है।
हाल ही में दुबई आधारित एक टेक कंपनी Endefo ने दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जो बिल्कुल Apple Watch के समान दिखती है। हम कंपनी के Enfit NEO सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसमें Enfit NEO और Enfit NEO Pro स्मार्टवॉच को पेश किया गया है।
सबसे खास बात ये हैं इस डिवाइस की कीमत 2000 रुपये से कम है। इसके अलावा इस डिवाइस में आपको 135 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Enfit NEO सीरीज की कीमत
- कीमत की बात करें तो इस सीरीज के डिवाइस की वास्तविक कीमत 6999 रुपये से शुरू होगी, लेकिन कंपनी ने इन डिवाइस को कम कीमत में साथ पेश किया है।
- Enfit NEO और NEO PRO की वास्तविक लॉन्च कीमत कीमत क्रमशः 6,999 और 7,999 रुपये है, मगर आप इसे 1,999 रुपये और 2,499 रुपये की रियायती कीमत पर खरीद सकते हैं।
- अगर आप इन डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो भारत के कई शहरों के 2000 से अधिक रिटेल स्टोर्स में इस डिवाइस को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस शहरों की लिस्ट गुजरात, यूपी, दिल्ली और मुंबई शामिल है।
- इसके अलावा आप इन स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।