Elon Musk ने अपने कस्टमर्स के लिए नया एआई चैटबॉट पेश किया है जो अब भारत में भी उपलब्ध है। इस नए चैटबॉट को मस्क की कंपनी xAI द्वारा बनाया गया है। बता दें कि ये नया Ai गूगल बार्ड और चैटजीपीटी जैसे Ai मॉडल को टक्कर दे सकता है। आइये इस नए Ai के बारे में विस्तार से जानते हैं।

बीते कुछ महीनों में एआई लगातार आगे बढ़ रहा है और लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा है। चैटजीपीटी और गूगल के बाद अब xAI ने लोगों के लिए अपने एआई चैटबॉट को पेश किया है।

इसी सिलसिले को जारी रखते हुए मस्क की कंपनी xAI ने भारत में अपने नए चैटबॉट यानी xAI ग्रोक को लॉन्च किया है। ये नया एआई चैटबॉट चैटजीपीटी और गूगल बार्ड को कड़ी टक्कर देने वाला है। मगर बड़ी बात ये है कि यह सुविधा केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी जिनके पास ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन है।

सोशल मीडिया पर मिली जानकारी

कंपनी ने अपनी एक पोस्ट में बताया है कि किन-किन देशों में ग्रोक का एक्सेस दिया गया। बता दें कि एक्स प्रीमियम+ प्लान वाले लोग एआई चैटबॉट तक पहुंच सकते हैं। इस सब्सक्रिप्शन की लागत 13,600 रुपये प्रति वर्ष और 1,300 रुपये प्रति माह है।