MG Motor ने फरवरी 2024 में 18 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। कार निर्माता ने पिछले महीने 4532 यूनिट्स बेचीं जो इस साल जनवरी में बेची गई 3825 कारों की संख्या से अधिक है। एमजी मोटर की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का भी बड़ा योगदान है। एमजी मोटर ने कहा कि पिछले महीने उसकी कुल बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी करीब 33 फीसदी रही।

MG Motor ने फरवरी 2024 में 18 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। कार निर्माता ने पिछले महीने 4,532 यूनिट्स बेचीं, जो इस साल जनवरी में बेची गई 3,825 कारों की संख्या से अधिक है। एमजी मोटर की बिक्री का बड़ा हिस्सा हेक्टर एसयूवी से आ रहा है, जो भारत में इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। हालांकि, कंपनी ने अलग-अलग मॉडल्स की सेल्स रिपोर्ट नहीं शेयर की है।

EVs का दबदबा

एमजी मोटर की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का भी बड़ा योगदान है। एमजी मोटर ने कहा कि पिछले महीने उसकी कुल बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी करीब 33 फीसदी रही। इसका मतलब है कि एमजी मोटर ने फरवरी में 1,400 से अधिक यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है। ZS EV और Comet EV जैसी पेशकशों के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार बाजार में बेहतर प्रदर्शन किया है।

कंपनी के प्रोडक्ट

एमजी मोटर ने पिछले साल जनवरी में हेक्टर एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को टक्कर देने वाली इस एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.95 लाख रुपये है। वहीं, इसका टॉप एंड वेरिएंट 21.95 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाता है। Hector के अलावा, एमजी भारत में Astor और GLoster जैसी एसयूवी भी बेचती है, जो ICE के साथ उपलब्ध हैं।