OPPO ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नए डिवाइस को लॉन्च करने की बात कही है जिसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिल सकती है। हम OPPO के फ्लैगशिप डिवाइस यानी Oppo Find X7 सीरीज की बात कर रहे हैं। इस सीरीज में तीन फोन शामिल होंगे। इस सीरीज के फोन में 5G डिजिटल मोबाइल फोन सर्टिफिकेशन दिया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
OPPO ने पहले ही घोषणा की थी कि वह अपने कस्टमर्स के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी ला सकता है। बता दें कि नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि OPPO अपनी फ्लैगशिप सीरीज Oppo Find X7 को लॉन्च करने की तैयारी में है।
कंपनी ने बताया कि वह इस सीरीज को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के बारे में बहुत सी जानकारी आनलॉइन सामने आई है। इस सीरीज में 3 स्मार्टफोन- Oppo Find X7 और Oppo Find X7 Pro और Oppo Find X7 अल्ट्रा शामिल है।
फीचर्स की बात करें तो Oppo Find X7 प्रो में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 1-इंच का 50MP सोनी LYT900 सेंसर मिलता है। आइये इन डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo Find X7 अल्ट्रा में होगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी
- जानकारी सामने आई है कि Oppo Find X7 सीरीज का अल्ट्रा मॉडल अपने विशेष सैटेलाइट कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ सीरीज के लिए खास रहेगा, जो कनेक्टिविटी ऑप्शन में एक नया आयाम जोड़ता है।
- इस फीचर के साथ Oppo Find X7 सीरीज के डिवाइस से आप इमरजेंसी सैटेलाइट मैसेजिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।