175लाख रुपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र में 7सहकारी गोदामों का होगा निर्माण
कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रयासों से सांगोद विधानसभा क्षेत्र को 1400 लाख रूपये की बड़ी सौगात मिली है। ऊर्जा मंत्री नागर के विशेषाधिकारी ने बताया कि पिछले काफी समय से सांगोद तहसील की कमोलर से डाबरीकलां रेलावद-उमरदा-खड़िया से एस.एच.-01ए (बपावरकलां) क्षतिग्रस्त थी। लोगों को आवागमन में असुविधाएं हो रही थी। ऊर्जा मंत्री नागर ने लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क के नवीनीकरण के लिए 1228 लाख रूपये स्वीकृत कराकर सांगोद क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात दी जिससे कमोलर से खड़िया-रहलावद सड़क निर्माण से आवागमन में सुविधा मिलेगी। सड़क स्वीकृति की सूचना मिलते ही कार्यकर्ता एक-दूसरे को बधाई देकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार व्यक्त किया। वहीं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रयास से सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 7 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गोदाम के लिये 175 लाख रूपये की स्वीकृति जारी हुई है। वहीं बताया कि पिछले काफी समय से ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम नहीं होने के कारण किसानों को खाद, बीज के लिये परेशान होना पड़ता था। जिससे अन्य जगह से खाद, बीज लाना पड़ता था। ऊर्जा मंत्री ने किसानों की पीड़ा को समझते हुए लगातार सहकारिता मंत्री से सम्पर्क कर विधानसभा क्षेत्र में 7 ग्राम सेवा सहकारी समिति के लिये गोदामों की स्वीकृति जारी करवायी। प्रत्येक गोदाम के लिये 25 लाख रूपये स्वीकृत किये गये, जिसमें सांगोद विधानसभा क्षेत्र की लक्ष्मी ग्राम सेवा सहकारी समिति कनवास, शिव ग्राम सेवा सहकारी समिति दीगोद, ग्राम सेवा सहकारी समिति चौमाकोट, धूलेट, सावनभादौ, रूपाहेड़ा एवं देवली में किसानों के लिये जीएसएस के गोदाम बनेंगे। किसानों ने गोदाम स्वीकृत कराने पर ऊर्जा मंत्री को दूरभाष पर बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया।