नई दिल्ली। आज संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session 2023) का 11वां दिन है। बीते बुधवार को संसद की सुरक्षा में चूक होने के बाद काफी हंगामा हुआ था।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
आज कई बिल लोकसभा और राज्यसभा में पेश किए जाएंगे। वहीं, राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर से जुड़ा बिल पेश करेंगे।
Live Updates:
- लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
- विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित।
- सभी ने इस घटना की निंदा की है। स्पीकर ने इस मामले का संज्ञान लिया है। हमें इस बारे में सावधान रहना होगा कि हम किसके पास जारी करते हैं: राजनाथ सिंह
- संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर राजनाथ सिंह ने बयान दिया है।
- विपक्षी दल आज संसद के दोनों सदनों में सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाएंगे।
- संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में विपक्षी नेताओं की बैठक हुई।
- राज्यसभा ने "अपमानजनक कदाचार" के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को किया निलंबित।
- कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा कि गैस जहरीली भी हो सकती थी।
- सुरक्षा व्यवस्था में चूक के मामले को लेकर भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक हुई या फिर और अधिक स्तर की सुरक्षा की जरूरत है, इस मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
Parliament Security Breach Incident: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर कहा, कल की घटना पूरे देश ने देखी...हर दिन देश की सुरक्षा, शक्ति और विकास की बातें होती हैं...लेकिन अंदर ही अंदर सुरक्षा खोखली है। क्या इससे प्रधानमंत्री को कोई सरोकार नहीं है?...लोग कहेंगे 'मोदी मतलब मुश्किल है।