एपल अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स की सुविधा पेश करता है। बहुत जल्द आईफोन में एक ऐसा फीचर देखा जा सकेगा जिसकी मदद से महंगा डिवाइस एक चोर के लिए कबाड़ बन कर रह जाएगा। दरअसल iOS 17.3 बीटा को डेवलपर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इस अपडेट में स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर को पेश किया जा रहा है।
एपल अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स की सुविधा पेश करता है। बहुत जल्द आईफोन में एक ऐसा फीचर देखा जा सकेगा, जिसकी मदद से महंगा डिवाइस एक चोर के लिए कबाड़ बन कर रह जाएगा।
दरअसल, iOS 17.3 बीटा को डेवलपर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इस अपडेट में स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर को पेश किया जा रहा है।
क्या है स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर
इस नए फीचर के साथ आईफोन को चोरी होने से बचाया जाना पहले के मुताबिक और आसान हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि, एपल आईफोन का इस्तेमाल करने के लिए हर दूसरे काम में Face ID या Touch ID ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी।
स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर को इनेबल करने के साथ ही आईफोन को इस्तेमाल करने के लिए Face ID या Touch ID ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी।