भारतीय बाजार में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो 11.16 लाख रुपये तक जाती है। वहीं प्राइस अपडेट के साथ हुंडई ने लिस्ट में एक नया एरा मैनुअल वेरिएंट को जोड़ा था। कंपनी ने इसके किसी भी वेरिएंट को बंद नहीं किया है। चलिए आपको इसके नए कीमत के बारे में बताते हैं।
हुंडई भारतीय बाजार में अपनी एक से एक कारों को पेश करती रहती है। आने वाले दिनों में कंपनी और भी नई कारों को लेकर आने वाली है। कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार i20 है। हाल के दिनों में वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार की कीमत में 26 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। अब आप इस कार को खरीदेंगे तो आपको इसके लिए अधिक पैसे चुकाने होंगे। भारतीय बाजार में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो 11.16 लाख रुपये तक जाती है।
Hyundai i20
भारतीय बाजार में Hyundai i20 1.2L नॉर्मल पेट्रोल कीमतों में 26,500 तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं इसके स्पोर्ट्ज ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में सबसे अधिक बदलाव किया गया है। i20 1.2L नॉर्मल पेट्रोल के लिए मैग्ना मैनुअल वैरिएंट की कीमत में 3.22% की सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है।
Hyundai i20 नए वेरिएंट की कीमत
नए वेरिएंट Era Manual की कीमत 6,99,490 रुपये है। Magna Manual की कीमत 7,69,900 रुपये है। Sportz Manual की कीमत 8,32,900 रुपये है। Sportz Dual Tone Manual की कीमत 8,47,900 रुपये है। Asta Manual की कीमत 9,28,900 रुपये है।Asta (O) Manual की कीमत 9,97,900 रुपये है