ASUS अपने यूजर्स के लिए ROG Ally 8 series में नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। नए स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे। माना जा रहा है कि ROG Ally 8 series को कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 processor के साथ लाने जा रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपकमिंग सीरीज में लाए जाने वाले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर ऑफिशियल जानकारी दी है।

ASUS अपने यूजर्स के लिए ROG Ally 8 series में नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। नए स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे।

माना जा रहा है कि ROG Ally 8 series को कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 processor के साथ लाने जा रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपकमिंग सीरीज में लाए जाने वाले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर ऑफिशियल जानकारी दी है।

कब लॉन्च हो रही है ROG Ally 8 series

दरअसल, ASUS ROG Ally 8 series चीन में लॉन्च होने जा रही है। इसी के साथ कंपनी ने ROG Ally 8 series की लॉन्चिंग डेट को लेकर जानकारी दी है। ROG Ally 8 series को कंपनी अगले साल 16 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने एक टीजर के साथ लॉन्च इवेंट को लेकर जानकारी दी है।

हालांकि, फोन की डिटेल्स को लेकर अभी तक खास जानकारियां नहीं हैं। ROG Ally 8 series का लॉन्चिंग इवेंट 7:30 PM (GMT+8) पर शुरू होगा। यह समय भारत में 17 जनवरी, 1:00AM का होगा।

ASUS ROG Phone 8 series की खूबियां

बता दें, ASUS ROG Phone 8 series के स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। फोन के टीजर में फोन का बैक डिजाइन देखा गया है। हालांकि, यह भी आधा ही नजर आया है।