एपल ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17.2 अपडेट रिलीज कर दिया है। इसी के साथ आईपैड यूजर्स के लिए iPadOS 17.2 अपडेट लाया गया है। नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कंपनी ने कई नए फीचर को रोलआउट किया है। Apple iOS 17.2 अपडेट में कंपनी ने Journal app एक्शन बटन के लिए ट्रांसलेट ऑप्शन spatial video feature जैसी सुविधाएं पेश कर दी हैं
एपल ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17.2 अपडेट रिलीज कर दिया है। इसी के साथ आईपैड यूजर्स के लिए iPadOS 17.2 अपडेट लाया गया है।
नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कंपनी ने कई नए फीचर को रोलआउट किया है। Apple iOS 17.2 अपडेट में कंपनी ने Journal app, एक्शन बटन के लिए ट्रांसलेट ऑप्शन, spatial video feature जैसी सुविधाएं पेश कर दी हैं-
जर्नल (Journal)
- 17.2 अपडेट में एपल ने जर्नल ऐप को पेश किया है। इस ऐप के साथ यूजर को अपनी डे-टू-डे लाइफ से जुड़े छोटे-बड़े और खास पलों के बारे में लिखने की सुविधा मिलेगी।
- जर्नल ऐप में यूजर को लिखने के अलावा, फोटो ऐड करने और शेड्यूल नोटिफिकेशन की सुविधा भी मिल रही है।
- जर्नल ऐप को यूजर Touch ID या Face ID से लॉक कर सकेगा।
एक्शन बटन (Action Button)
17.2 अपडेट के साथ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max यूजर्स को एक्शन बटन के लिए ट्रांसलेट बटन की सुविधा मिल रही है। इस फीचर के साथ यूजर किसी भी पैराग्राफ को जल्दी से ट्रांसलेट कर सकेंगे।
कैमरा (Camera)
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max यूजर्स Spatial video की मदद से वीडियो कैप्चर कर सकेंगे। इसके अलावा, नए अपडेट में टेलीफोटो कैमरा फॉकसिंग स्पीड (Telephoto camera focusing speed) को बेहतर किया गया है।