जयपुर। राजस्थान सहित तीनों हिंदी पट्टी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसी के साथ ही अब चर्चा मुख्यमंत्री चेहरे पर शिफ्ट हो गई है, क्योंकि भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए बिना ही विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, अब राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कई नामों पर चर्चा है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

क्या कुछ बोलीं दीया कुमारी?

इस बीच, भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में मेरी भूमिका पार्टी तय करेगी। दरअसल, राजस्थान में दीया कुमारी से उनकी भूमिका को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई के संवाददाता ने सवाल पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में मेरी भूमिका पार्टी तय करेगी, फिलहाल देशभर में बहुत अच्छा माहौल है...।राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा सांसद दीया कुमारी का नाम रेस में बताया जा रहा है।

'जनता को विकास कार्यों पर भरोसा'

बकौल एजेंसी, संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने के बाद भाजपा सांसद दीया कुमारी ने भाजपा की तीनों हिंदी पट्टी राज्यों में जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा तीन राज्यों में सरकार बनाने में सफल रही, उससे पता चलता है कि लोगों को भाजपा और केंद्र सरकार के विकास कार्यों पर भरोसा है। यह निश्चित रूप से 2024 के लोकसभा के लिए एक सकारात्मक संकेत है।