जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में 'भगवा' का जादू चल गया। 199 विधानसभा वाले राज्य में भाजपा ने 115 सीटें जीत ली। राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा की जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है। भाजपा की ओर से जीते कई विधायकों ने अभी से ही जनता का फरमान सुनना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य फोन पर एक अधिकारी को नॉनवेज फूड स्टॉल को सड़कों से हटाने की चेतावनी दे रहे हैं।

विधायक ने दी सड़क पर नॉन वेज न बेचने की चेतावनी

वो हवामहल से विधायक हैं। उन्होंने फोन के जरिए अधिकारी को चेतावनी दी कि सड़कों पर कोई भी नॉन वेज फूड नहीं बिकना चाहिए। शाम तक सभी फूड स्टॉल को हटा दिया जाए।

वीडियो में विधायक ने क्या कहा?

वीडियो में देखा जा सकता है कि वो फोन पर किसी अधिकारी से बात कर रहे हैं। वो फोन पर कहते हैं,"रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या? हां या ना में बोलो। तो आप समर्थन कर रहे हो इसका, तुरंत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर हैं और बनाकर बचे रहे हैं वो नहीं दिखने चाहिए। मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है।"