आज हम आपको इस खबर के माध्यम से भारतीय बाजार में मौजूद 8 लाख रुपये से कम में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। मारुति की बलेनो को काफी अधिक पसंद भी किया जाता है। इसमें 1.2 लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

हर कोई अपने लिए एक नई कार खरीदना चाहता है। अगर आप पहली बार अपने लिए कार खरीद रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से भारतीय बाजार में मौजूद 8 लाख रुपये से कम में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास है और इसका इंजन कितना दमदार है।

maruti suzuki fronx

maruti suzuki fronx में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 89bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। जबकि इसमें अन्य 1.0 लीटर ,तीन सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 99bhp की पावर और 147Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके गियरबॉक्स ऑप्शन में पांच-स्पीड मैनुअल, एक एएमटी और एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलता है। इस कार की कीमत 7.47 लाख रुपये से शुरू होकर 13.14 लाख रुपये के बीच है।

Maruti Suzuki Baleno

मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। मारुति की बलेनो को काफी अधिक पसंद भी किया जाता है। इसमें 1.2 लीटर , चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 88bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसके ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5 स्पीड मैनुअल और एक एएमटी गियरबॉक्स भी मिलता है। इस कार की कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये तक जाती है।