Redmi 13C Launch Date रिपोर्ट की माने तो तो बहुत जल्द शाओमी Redmi 13C सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। Redmi 13C 4G Redmi 12C का सक्सेजर वेरिएंट है जिसे भारत में 8999 रुपये में लॉन्च किया गया था। आइए डिटेल से जानते हैं स्मार्टफोन में कौन-कौन से नए फीचर देखने को मिल सकते हैं। Redmi 13C 5G में तीन कलर वेरिएंट होंगे स्टार्टरेल ब्लैक स्टार्टरेल सिल्वर और स्टार्टरेल ग्रीन।
Xiaomi अपने बजट फोन के लिए जाना जाता है। कंपनी हर महीने अपने यूजर्स के लिए कई नए स्मार्टफोन को पेश करती रहती है। साल खत्म होने से ठीक पहले Xiaomi भारत में बजट स्मार्टफोन की एक नई सीरीज लॉन्च कर रही है।
रिपोर्ट की माने तो तो बहुत जल्द शाओमी Redmi 13C सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। Redmi 13C 4G, Redmi 12C का सक्सेजर वेरिएंट है, जिसे भारत में 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। आइए डिटेल से जानते हैं स्मार्टफोन में कौन-कौन से नए फीचर देखने को मिल सकते हैं।
Redmi 13C की लॉन्च डेट
Redmi 13C 4G वैरिएंट 8,000 रुपये से 9,000 रुपये के ब्रैकेट में लॉन्च होगा। जब Redmi 13C 5G की बात आती है, तो यह फोन भारतीय बाजार के लिए Redmi का अब तक का सबसे सस्ता 5G मॉडल होने की उम्मीद है। Redmi 12 5G 11,999 रुपये से शुरू होता है। Redmi 13C 5G को 10,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है।