राज्य के अन्य प्रांतो के साथ दरंग ज़िले में भी कोरोना वाइरस का आतंक बढ़ने लगा है महीनो की शांति के पश्चात कोविद 19 के चौथे चरण का संक्रमण पुनः बढ़ने लगा है दरंग ज़िले में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को दो दिनों में 47 लोगो के शरीर में कोरोना वाइरस का संक्रमण पाया गया ज़िले के खारुपेटिया प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में कोरोना वाइरस का संक्रमण अधिक पाया गया है ज़िले के स्वास्थ्य बिभाग के सयुक्त निर्देशक ने जानकारी दिया क़ि कोविद 19 संक्रमित सभी ब्यक्तियो को चिकित्सको के परामर्श के अनुसार अपने अपने घरो में एकांतवास में रखा गया है और सभी चिकित्सक से संपर्क में है और जरुरत पड़ने पर हमेशा चिकित्सालय में भर्ती कराया जा सकता है उन्होंने साथ ही बताया क़ि जुलाई महीने के प्रथम दिन से आज तक कुल 245 लोग कोरोना वाइरस से संक्रमित हुए है जिनमे 157 लोग स्वास्थ्य हो गए है जबकि अन्य 86 अपने अपने घरो में चिकित्साधीन है जबकि दो लोगो की कोविद 19 पॉजिटिव संक्रमण से मृत्यु हो गयी स्स्थ्भा