नई दिल्ली। गैटविक से अमृतसर जा रही एअर इंडिया की उड़ान में विमान के अंदर पानी टपकने लगा। एयरलाइन ने इस घटना पर खेद जताया है। उड़ान का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें सीटों पर पानी टपकता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद एयरलाइन ने इस घटना पर खेद जताया है।गैटविक हवाईअड्डा ब्रिटेन में है। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने गुरुवार को बयान में कहा कि 24 नवंबर को गैटविक से अमृतसर के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या एआइ-1694 के केबिन के अंदर यह घटना हुई। प्रभावित पंक्तियों में बैठे यात्रियों को तुरंत अन्य खाली सीटों पर स्थानांतरित कर दिया गया। हमें इस अप्रत्याशित घटना पर खेद है।
Air India: एअर इंडिया की उड़ान में टपकने लगा पानी, लोगों का फूटा गुस्सा; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
