मोरान में हाउसी, जुवा बंद करने के मांग में जिला उपायुक्त और पुलिस अधिक्षक को युवा मोर्चा का ज्ञापन

मोरान में चल रहे हाउसी, जुवा खेल को पुरी तरह बंद करने के मांग में डिब्रूगढ़ जिला उपायुक्त और पुलिस अधिक्षक को भारतिय युवा मोर्चा के खोवांग मंडल समिति ने आज ज्ञापन सौंपा । युवा मोर्चा के खोवांग मंडल समिति के अध्यक्ष देवजीत गोगोई ( बासा ) के विज्ञप्ति के अनुसार कुछ दिनों से मोरान क्षेत्र में किसी कार्यक्रम आदि के विकास के नामपर सरेआम हाउसी और जुवा का आयोजन कर युवा पीढ़ी के साथ समाज को गलत रास्ते पर लेजाया जा रहा है । जुवा युवा वर्ग और समाज को कैसे बर्बाद करता है यह सर्वविदित है । लेहाजा हाउसी और जुवा को पुरी तरह बंद करने और दुर्गोत्सव के दौरान भी हाउसी और जुए का आयोजन नहीं करने देने का आहवान किया है । युवा मोर्चा ने यह ज्ञापन मोरान राजस्व चक्राधिकारी सवर्णा सोनोवाल तथा मोरान थाना प्रभारी विजय दैमारी को भी इसकी प्रतिलिपि दी है । बताते चलें कि चंद रोज पहले मोरान थाना अंतर्गत बेजोरसुक बंगाली गांव प्रेक्षागृह में दो विद्यालयों के समीप सरेआम हाउसी जुवा का खेल चल रहा था, पुलिस ने सभी जुवारियों के भागने के बाद माईक, जेनेरेटर, हाउसी टिकट जब्त करने की खानापूर्ति की मगर पुलिस प्रशासन द्वारा आज तक इस मामले में कोई कठोर कार्रवाई नहीं देखी गई ।