Electric Scooters in India आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं। भारतीय बाजार में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.25kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसे चार्ज करने में कुल 5 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर की कीमत 1.55 लाख रुपये है। ये 75 किमी प्रति चार्ज की रेंज देती है।

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। बढ़ती डिमांड के कारण मार्केट में भी कई दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं।

Vida V1 Pro

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक रिमूवेबल 3.94kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। जो 165 किमी की रेंज देती है। जबकि V1 प्लस में 142 किमी रेंज देने वाला 3.44kWh बैटरी पैक मिलता है। इन दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 मिमी प्रति घंटा है। वहीं प्रो वेरिएंट 3.2 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। जबकि प्लस को 3.4 सेकंड का समय लगता है। इस स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है।

ola s1 pro 

भारतीय बाजार में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर को सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 8.5kW मैक्सिमम पावर और 58Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 181 किमी प्रति चार्ज की रेंज देती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 प्रति घंटे है, इसे चार्ज करने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है।