बूंदी। शहर में 11केवी नंबर 3 पर आवश्यक रखरखाव के कारण आज सोमवार को प्रातः 9 से 1 बजे तक विधुत आपुर्ती बंद रहेगी। कनिष्ट अभियंता भरत सिंह ने बताया कि आज सोमवार को चित्तौड़ रोड, मांनसरोवर कॉलोनी, बीएसएनएल ऑफिस, मिस्त्री मार्केट, बाईपास रोड, मोरडी पाडा, नाला का ढाबा, बालचंद पाडा, चुंगी नाका, चंदेरिया की गली, रावला का चौक, सोतिया पाडा, गढ़ की पड़स, तिलक चौक की विधुत सप्लाई प्रातः 9 से 1 बजे तक बंद रहेगी।