Royal Enfield Himalayan 450 की कीमत 2.69 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि Yezdi Adventure की कीमत 2.16 लाख रुपये से शुरू होती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। लुक के मामले में दोनों एडवेंचर टूरर में डिजाइन लैंग्वेज से ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका है। जब इंजन की बात आती है तो हिमालयन की नई पीढ़ी ने चीजों को मसालेदार बना दिया है।

Royal Enfield ने लंबे इंतजार के बाद अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Himalayan 450 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके लॉन्च के साथ ही कंपनी ने पहले से बिक्री पर मौजूद Himalayan 411 को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। आरई की ये नई-नवेली पेशकश इंडियन मार्केट में सीधे तौर पर Yezdi Adventure को टक्कर देने वाली है। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

कीमत

हिमालयन 450 की कीमत 2.69 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि येज्दी एडवेंचर की कीमत 2.16 लाख रुपये से शुरू होती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

डिजाइन

लुक के मामले में, दोनों एडवेंचर टूरर में डिजाइन लैंग्वेज से ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका है। हालांकि, हिमालयन की अब अधिक बेहतर रोड प्रजेंस बन गई है और इसका कारण बड़ा फ्यूल टैंक और बाइक का अधिख रेशियो है। इसके अलावा दोनों मोटरसाइकिलें विंडस्क्रीन, गोलाकार एलईडी हेडलैंप, अप-स्वेप्ट एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीट सेटअप के साथ आती हैं।