Skoada Kushaq और Volkswagen Taigun को एक ही प्लेटफॉर्म पर निर्मित किया गया है और इनके डायमेंशन भी समान हैं। ग्लोबल एनकैप में 5-स्टार पाने वाली ये SUVs 385 लीटर बूट स्पेस के साथ आती हैं। वहीं Mahindra Scorpio-N भी बेहतरीन बूट स्पेस के साथ 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध है। आइए सभी एसयूवी के बारे में जान लेते हैं।
देश का मौसम करवट ले रहा है ऐसे में अगर आप छुट्टियां मनाने के लिए एक कार ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ये लेख आपके काम का है। अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो भारतीय कार बाजार में बेहतरीन कारगो स्पेस के साथ उपलब्ध हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।
Skoada Kushaq और Volkswagen Taigun
Skoada Kushaq और Volkswagen Taigun को एक ही प्लेटफॉर्म पर निर्मित किया गया है और इनके डायमेंशन भी समान हैं। ग्लोबल एनकैप में 5-स्टार पाने वाली ये SUVs 385 लीटर बूट स्पेस के साथ आती हैं। अगर आप 3 से 4 लोगों के एक छोटे परिवार के लिए एक एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं, तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प होने वाली हैं।