रायबरेली पुलिस के साथ किसी ने एक दिसंबर को ही अप्रैल फूल मना लिया। यहां शारदा नहर में महिला की लाश तैरने की सूचना किसी ने पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन यहां सदर सर्किल की पुलिस गोताखोरों के साथ पहुंच गई। शारदा नहर पर बने डैम में सचमुच एक मानव आकृति तैर रही थी। मानव आकृति लाल साड़ी में लिपटी थी जिससे अंदाज़ा लगाया गया कि यह महिला का शव है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से इसे बाहर निकलवाया तो वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई। दरअसल किसी ने पुआल से मानव आकृति बनाकर उसे लाल साड़ी से लपेट दिया था। उधर पुलिस के आलाधिकारियों को जब हकीकत पता चली तो उन्होंने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कोई शरारती व्यक्ति ने इस तरह की हरकत की है पूरे मामले की जांच पड़ताल करवाई जा रही है।