वीडियो देखने और शेयर करने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। दरअसल यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनी की ओर से गेम्स की सुविधा दी जा रही है। यूट्यूब यूजर्स के लिए एक नए फीचर Playables को लाया जा रहा है। Playables यूट्यूब ऐप और वेबसाइट पर एक अलग सेक्शन होगा।

वीडियो देखने और शेयर करने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। दरअसल, यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनी की ओर से गेम्स की सुविधा दी जा रही है।

यूट्यूब यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर

यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर Playables (YouTube New Feature Playables) को ला रहा है। Playables यूट्यूब ऐप और वेबसाइट पर एक अलग सेक्शन होगा।

इस सेक्शन में यूट्यूब यूजर को गेम्स खेलने की सुविधा मिलेगी। अच्छी बात ये है कि यूजर्स को गेम्स के लिए किसी तरह के ऐप या सर्विस को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।

कौन-से यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर

यूट्यूब का यह नया फीचर (YouTube New Feature Playables) का इस्तेमाल केवल पेड यूजर्स ही कर सकेंगे। जी हां, कंपनी अपने यूजर्स को प्रीमियम सर्विस के साथ ही यह नया फीचर( Playables for premium users) पेश कर रही है।