Tatkal Ticket Booking दीवाली और छठ जैसे त्योहारों के मौके पर ट्रेन टिकट बुक करने के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ती है। इस दौरान टिकट बुक करने वालों की तादाद इतनी ज्यादा रहती है कि कई बार तो टिकट मिल भी नहीं पाता। ऐसे में एक तरीका है तत्काल टिकट का। जिसे अगर आप आजमाएं तो कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलने के चांस बढ़ जाएंगे।
दीवाली और छठ जैसे त्योहारों पर ट्रेन टिकट की खूब मारा-मारी देखने को मिलती है। हर कोई इन खास मौकों पर घरवालों के साथ होना चाहता है, लेकिन घर जाने वालों की तादाद इतनी ज्यादा होती है कि टिकट मिल पाना भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से कन्फर्म ट्रेन टिकट का जुगाड़ हो सकता है। इस मौके पर आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। वैसे तो तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) की संख्या लिमिटेड होती है, लेकिन कुछ बेसिक चीजों का ख्याल रख लिया जाए तो आपको दीवाली-छठ जैसे मौकों पर भी टिकट मिलने के चांस बढ़ जाएंगे।
तत्काल टिकट के लिए आजमाएं ये तरीका
- आपको IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करना है। लॉग इन करने के लिए अपना IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
- अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो “साइन अप” बटन पर क्लिक करें और अकाउंट बनाने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- अब बुक टिकट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां "तत्काल" बुकिंग ऑप्शन सेलेक्ट करें और डेस्टिनेशन, यात्रा की तारीख, ट्रेन नंबर और क्लास जैसी डिटेल भरें।
- अब यात्रा करने वाले का नाम, एड्रेस, डिपार्चर, फोन नंबर जैसी डिटेल भरें।
- अपनी बर्थ प्रेफरेंस चुनें
- रिव्यू करें, जिसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेज दिया जाएगा।
- पेमेंट करने के बाद आपके सामने ई-टिकट डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा।