क्या आप अपने लिए एक नई ऑफ रोडिंग कार खरीदने की प्लैनिग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद दमदार कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। मारुति की ऑफ रोड एसयूवी जिम्नी है। इस कार की शुरूआती कीमत 12.74 लाख रुपये है। इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग और साइड और कर्टन एयरबैग मिलता है। इसके साथ ही इसमें अन्य सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
क्या आपको ऑफ रोडिंग कार चलाना पसंद है। ऑफ रोडिंग कार का लुक भी काफी शानदार होता है। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार गाड़ियां मौजूद है। जो इसके लिए ही जानी जाती है। क्या आप भी अपने लिए एक नई ऑफ रोडिंग कार खरीदने की प्लैनिग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद दमदार कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।
Maruti Jimny
हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति की ऑफ रोड एसयूवी जिम्नी है। इस कार की शुरूआती कीमत 12.74 लाख रुपये है। इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग और साइड और कर्टन एयरबैग मिलता है। इसके साथ ही इसमें अन्य सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड कंट्रोल के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट फंक्शन, साइड-इफेक्ट डोर बीम, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर मिलता है। सुविधा के लिहाज से भी इसमें कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें लॉकिंग रिट्रैक्टर सीटबेल्ट, इंजन इम्मोबिलाइज़र, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रियरव्यू कैमरा मिलता है।
Mahindra Thar
भारतीय बाजार में मौजूद थार का क्रेज लोगों के दिलो पर कई समय से है। ये एक दमदार ऑफ रोड एसयूवी है। इस कार की शुरूआती कीमत 13.87 लाख रुपये है। इसका लुक काफी शानदार है। इसमें ओआरवीएम, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम, सभी इलाकों के टायरों के साथ 18 इंच के एलॉय व्हील्स भी मिलते हैं। इसमें 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है। इसे 6 स्पीड के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।