भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मीडिया में बयान जारी कर पंजाब की बदतर कानून व्यवस्था पर पंजाब सरकार की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि जब से आप सरकार पंजाब में सत्ता में आई है सूबे में कानून और व्यवस्था के हालत दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है।
चुग ने कहा कि हाल के दिनों में लुधियाना में कारोबारी पर गोलियां चली, सरेआम हत्या हो रही हैं। फिरौती और रंगदारी के लिए धमकियां मिल रही हैं। टार्गेट किलिंग हो रही है, ऐसे में पंजाब में रंगदारी एक नया उद्योग बनकर उभरा है। आम आदमी पार्टी के विधायक के बेटे का नशे की खेप के साथ पकड़ा जाना और साथ ही पाकिस्तानी ड्रोन का होना सवाल खड़े करता है।
चुग ने नसीहत देते हुए कहा कि मुख्य्मंत्री भगवंत मान ऐशो आराम और पोलिटिकल टूरिज्म छोड़ कर पंजाब की कानून व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दें। पंजाब के आम जनता में डर का माहौल है, कारोबारी, व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं, पुलिस और सरकार की ज्वाबदेही तय होनी चाहिए ।
चुग ने करतारपुर साहिब मामले पर कहा कि यह बेअदबी भारत बर्दास्त नहीं करेगा। यह दुखद घटना है, इससे पाकिस्तान का असली और घिनौना चेहरा सामने आया है। पकिस्तान में अल्पसंख्यकों को टार्गेट किया जाता है। यह निंदनीय है। करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में बेअदबी करने वालों पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।