समस्त देश भर की भांति रोहा,चापरमुख में भी आज लोकआस्था,सुर्योपासना का महापर्व छठ पुजा के पहले दिन नहाय खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व का शुभारंभ हुवा ।
महापर्व के आज प्रथम दिन नहाय खाय के दौरान छठव्रतीयों द्वारा अरवा चावल,कद्दु और चन्ने के सब्जी का प्रसाद ग्रहण कर चार दिवसीय महापर्व का शुभारंभ किया।
महापर्व छठ के दुसरे दिन श्रद्धालुओं और छठव्रतयों द्वारा पुजा अर्चना कर गुड़ की खीर,केला और मुली का प्रसाद ग्रहण कर व्रत का संकल्प लेंगें।
साथ ही महापर्व के तृतीय दिन १९नवंबर को छठव्रती अपने परिवार के साथ छठपुजा घाट पर गाजेबाजे के साथ पहुंच पुजा अर्चना कर अस्तचलगामी भगवान भास्कर को संध्या अर्ध्य अर्पीत करने के साथ ही महापर्व के चतुर्थ एवं अंतिम दिन २०नवंबर को छठव्रती छठ पुजा घाट पर उदीयमान भगवान भास्कर को प्रात:कालीन अर्ध्य अर्पीत कर चार दिवसीय महापर्व का समापन कर व्रत का पारण करेगें।
साथ ही छठ पुजा समितियों द्वारा छठव्रती और श्रद्धालुओं के साथ रोहा,चापरमुख छठ पुजा घाट पर तैयारी की जा रही है।