पूर्ण सत्य, भारत में पोषण संबंधी साक्षरता और खाद्य सुरक्षा को बेहतर बनाने के प्रति समर्पित देश के पहले और अनोखे प्लेटफॉर्म ने अपनी बहुप्रतीक्षित वेबसाइट को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस वेबसाइट का उद्देश्य ग्राहकों को ऐसी जानकारी उपलब्ध कराना है जिससे उन्हें पोषक तत्वों की मात्रा से संबंधित निर्णय लेने में मदद मिल सके। यह भारत की पहली ऐसी वेबसाइट होगी जो लोगों को विभिन्न प्रकार के लोकप्रिय और ऑर्गेनिक ब्रैंड्स के बीच उनके पसंद के खानपान के विकल्पों को देखने, उनकी तुलना करने और उनके बारे में जानने का आसान तरीका उपलब्ध कराएगी। इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत श्री पवन अग्रवाल, पूर्व एफएसएसएआई सीईओ, सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (2020) और 10 लाख फॉलोअर्स वाले जाने-माने हेल्थ एवं वेलनेस इंफ्लूएंसर रेवंत हिमतसिंगका समेत देश में खाद्य व स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी संस्थाओं से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति में की गई। इस उद्घाटन समारोह में “खानपान के प्रति जागरूकता का महत्व” विषय पर सामूहिक चर्चा का भी आयोजन किया गया जिसका संचालन डॉ. प्रतीचि मिश्रा ने किया। 

इस लॉन्च के बारे में चाहत अग्रवाल, सीईओ, पूर्ण सत्य ने कहा, “हमारे उद्घाटन समारोह की सफलता से यह बात पक्की हो गई है कि आज के ग्राहकों के लिए पोषण संबंधी पूरी जानकारी कितनी ज़रूरी है। एक ब्रैंड के तौर पर हम लोगों को जानकारी के माध्यम से सशक्त बनाने को लेकर समर्पित हैं और यह तो सिर्फ शुरुआत है। देव दत्त शर्मा, प्रमोटर, पूर्ण सत्य ने कहा, “ पिछले पांच वर्षों के दौरान, मोटापा और सीवीडी जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के मामलों में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिल रही है। नेशनल न्यूट्रिशन मॉनिटरिंग ब्यूरो के मुताबिक, शहरी भारतीयों की खानपान की आदतें जो निष्क्रिय जीवनशैली के साथ प्रोसेस्ड खानपान की ओर जा रही हैं, वे स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इसलिए हम पोषक तत्वों को लेकर लोगों को जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म में निवेश करके खुश हैं जिसकी मदद से लोग खानपान संबंधी निर्णय सोच-समझकर ले सकेंगेऔर खानपान की सेहतमंद आदतों की ओर बढ़ सकेंगे। इससे खानपान की वजह से होने वाली बीमारियों को रोकने में सहायता मिलेगी।