Luxury electric cars आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।Lotus Eletre electric SUV को तीन अलग-अलग ट्रिम्स - स्टैंडर्ड एलेट्रे एस और एलेट्रे आर में पेश किया जा रहा है।इसमें इंटेलिजेंट वॉयस कंट्रोल वायरलेस चार्जिंग पैड पैसेंजर्स के लिए तीसरी स्क्रीन मिलता है।BMW iX Electric SUV की कीमत 1.16 करोड़ रुपये है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। आने वाले दिनों में भी कई ईवी कारें लॉन्च होने वाली है। आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इनमें क्या कुछ खास है और ये कितना रेंज देती है वहीं इसकी कीमत कितनी है।
Lotus Eletre electric SUV
Lotus Eletre electric SUV को तीन अलग-अलग ट्रिम्स - स्टैंडर्ड, एलेट्रे एस और एलेट्रे आर में पेश किया जा रहा है। इस कार को भारतीय बाजार में सीबीयू यूनिट के रूप में सेल किया जाएगा। इसकी लंबाई 5103 मिमी, चौड़ाई 2231 मिमी और ऊंचाई 1630 मिमी है और इस कार का व्हीलबेस 3019 मिमी है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये है। तीन वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है। इसकी बैटरी को 20 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें इंटेलिजेंट वॉयस कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, पैसेंजर्स के लिए तीसरी स्क्रीन मिलता है।
Mercedes Benz EQS Electric Car
Mercedes Benz EQS Electric Car की एक्स शोरूम कीमत 1.55 करोड़ रुपये से लेकर 2.45 करोड़ रुपये के बीच है। ये कार कुल दो वेरिएंट्स में EQS 580 4MATIC और AMG EQS 53 4MATIC+ में आती है। EQS इंजन को पावर देने के लिए 107.8kWh बैटरी पैक मिलता है। इसके साथ ही इसमें ऑल -व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है। AMG EQS 53 4MATIC+ में 586 किमी तक WLTP की रेंज मिलती है। जो 658PS और 950Nm आउटपुट जेनरेट करती है। जबकि EQS 580 4MATIC 523PS और 855Nm आऊटपुट जनरेट करती है। जो 857 किमी की रेंज देती है।