टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कस्टम-डिजाइन किए गए कंप्यूटिंग चिप का एलान किया है। कंपनी ने दो कंप्यूटर चिप पेश किए हैं। कंपनी ने अपने इग्नाइट डेवलपर कॉन्फ्ररेंस में Maia नाम से नए चिपसेट को पेश किया है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने दूसरा चिपसेट अमेजन वेब सर्विस के राइवल के रूप में पेश किया है। इस चिपसेट का नाम Cobalt है।

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कस्टम-डिजाइन किए गए कंप्यूटिंग चिप का एलान किया है। कंपनी ने दो कंप्यूटर चिप पेश किए हैं।

कंपनी का कहना है कि नए चिपसेट को बेचने के उद्देश्य से तैयार नहीं किया गया है। इसकी जगह कंपनी नए चिपसेट का इस्तेमाल अपने सब्सक्रिप्शन सॉफ्टवेयर ऑफरिंग और क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस (Azure cloud computing service) के एक हिस्से के रूप में करेगी।

Maia चिपसेट के साथ एआई टास्क तेज गति से होंगे पूरे

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी ने अपने इग्नाइट डेवलपर कॉन्फ्ररेंस (Ignite developer conference in Seattle) में Maia नाम से नए चिपसेट को पेश किया है।