कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दूसरे दिन की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा जारी है। यात्रा सुबह करीब साढ़े 11 बजे झज्जर के बहादुरगढ़ से शुरू हुई। उन्होंने गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकारा। इस बीच उन्होंने पकड़ौ भी खाया। अब वे सोनीपत में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।राहुल ने कहा- हरियाणा में इन्होंने नया काम किया है। पहले आधार कार्ड था, अब परिवार पहचान पत्र बना दिया है। मजे की बात देखिए किसी कंपनी को हजार दो हजार रुपए का कॉन्ट्रैक्ट देना था, इसलिए इसे शुरू कर दिया। इसके जरिए हरियाणा के लोगों को परेशान किया जा रहा है।राहुल ने कहा- ये जितना मुझे रोकना हो तो रोक लो, कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि वह दिन आएगा, हिंदुस्तान की सरकार मजदूरों, किसानों और गरीबों की सरकार होगी। मेरा मतलब है। मोदी जी इज्जत की बात करते हैं, सम्मान की बात करते हैं। बिना पैसे के इज्जत-सम्मान का मतलब नहीं है।