MP Election 2023। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होना है। आज (बुधवार) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने मध्य प्रदेश के दतिया में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया।जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए कहा,"मेरे पिताजी जब प्रधानमंत्री थे तो अमेठी की जनता उन्हें (राजीव गांधी) बेझिझक डांटते थे। लोग उनके चेहरे पर कहते थे, 'राजीव भैया, हम आपको प्यार देंगे लेकिन अगर आप हमारी सड़कें ठीक नहीं करेंगे तो हम आपको वोट नहीं देंगे।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने आगे पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा,"पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो हमेशा अपनी पीड़ा में परेशान रहते हैं। इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का जिक्र करते हुए कहा,उनका काम है राज्य में कानून का पालन कराना। पता चला कि दिनभर पिक्चर देखते रहते हैं। कौन क्या पहना है उनकी चिंता है उन्हें। इसके बाद उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा, वो एक्टिंग में अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ दें। लेकिन, वो काम नहीं करते हैं।
राज्य में किसान को खाद नहीं मिल रहे: प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "राज्य में किसान को खाद नहीं मिल रहे। दरअसल, इसकी वजह है कि चुनाव के समय खाद की बोरियों पर मोदी जी की फोटो चिपका दी गई, जिस कारण