Samsung Gauss सैमसंग ने अपने एनुअल टेक कॉन्फ्ररेंस में एक एआई मॉडल को लॉन्च किया है। सैमसंग के इस एआई मॉडल का नाम Samsung Gauss है। दरअसलस यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस में एआई मॉडल को इंटीग्रेट करने पर काम कर रही है। दरअसल Samsung Gauss को लेकर कंपनी ने अपने एआई इवेंट में बीते हफ्ते ही एलान कर दिया था।

सैमसंग ने अपने एनुअल टेक कॉन्फ्ररेंस में एक एआई मॉडल को लॉन्च किया है। सैमसंग के इस एआई मॉडल का नाम Samsung Gauss है। दरअसलस, यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस में एआई मॉडल को इंटीग्रेट करने पर काम कर रही है।

सैमसंग ने पेश किया चैटजीपीटी का राइवल

इसी कड़ी में कंपनी ने नए एआई मॉडल को पेश किया है। वहीं दूसरी ओर सैमसंग के एआई मॉडल को ओपनएआई के चैटबॉट चैटजीपीटी का राइवल माना जा रहा है।

एआई मॉडल के साथ कंपनी ने इसके तीन सब मॉडल्स Gauss Language, Gauss Code और Gauss Image को भी पेश किया है। बता दें, सैमसंग के यह इवेंट (Samsung Developer Conference 2023) कोरिया में हो रहा है। कंपनी का दो दिवसीय यह इवेंट यानी 14 नवंबर से शुरू हुआ है।

Samsung Gauss क्या है

दरअसल, Samsung Gauss को लेकर कंपनी ने अपने एआई इवेंट में बीते हफ्ते ही एलान कर दिया था। सैमसंग का एआई मॉडल ईमेल कम्पोजिट करने, डॉक्यूमेंट्स को आसान और कंटेंट को ट्रांसलेट करने की खूबी के साथ पेश किया गया है।