EQS 53 में ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 400V 107.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जो संयुक्त रूप से 761 hp की पावर और 1020 Nm का टॉर्क देता है। सूची में दूसरी इलेक्ट्रिक कार पोर्शे टायकन टर्बो एस है। इस ईवी में इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 93 kWh बैटरी पैक है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
इंडियन ऑटो मार्केट के अंदर कई लग्जरी ब्रांड्स ने अपनी पहचान बनाई है। मौजूदा समय में लग्जरी सेगमेंट के अंदर भी इलक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है और Mercedes, BMW व Porsche जैसी लग्जरी कार निर्माता कंपनियां अपने महंगे प्रोडक्ट बेच रही है। अपने इस लेख में हम आपके लिए देश की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।
Mercedes-AMG EQS 53 4-Matic+
EQS 53 में ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 400V, 107.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो संयुक्त रूप से 761 hp की पावर और 1020 Nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि ये EV 3.4 सेकंड में 0-100 की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250kph है।
इसकी प्रमाणित रेंज 586 किमी तक है। EV को फास्ट चार्जर से 200kW तक की स्पीड से चार्ज किया जा सकता है और इसमें कस्टम वायरिंग भी मिलती है। Mercedes ने EV को अगस्त 2022 में लॉन्च किया था और इसकी कीमत 2.45 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।